मंगलवार, 3 जनवरी 2023

ऐसे गिरे भारत के श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।सीनियर्स के बिना उतरी है टीम

 LIVEभारत-श्रीलंका पहला टी-20:इंडिया ने खोया दूसरा विकेट, गिल के बाद सूर्या 7 रन बनाकर आउट

मुंबई3 मिनट पहले




भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।


टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5.1 ओवर में दो विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और संजू सैमसन खेल रहे हैं।


सूर्यकुमार यादव भी 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें चमिका करुणारत्ने ने भनुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया। इससे पहले डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए थे।


महेश तीक्षणा-चमका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिले।


भारत-श्रीलंका पहले टी-20 का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें


मैच के पहले ही ओवर में बने 17 रन

मुकाबले के पहले ही ओवर में 17 रन बने। भारतीय ओपनर ईशान किशन ने कसुन रजिथा के पहले ओवर में 16 रन जड़े। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। एक रन अतिरिक्त से आया।


ऐसे गिरे भारत के विकेट


पहला : महेश तीक्षणा की बॉल पर शुभमन गिल LBW हो गए। वे 7 रन ही बना सके।

दूसरा : सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने शार्ट फाइन लेग की दिशा में भनुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया।

फोटो में देखें भारत-श्रीलंका पहले टी-20 मैच का रोमांच


शिवम मावी को डेब्यू कैप देते कप्तान पंड्या।

शिवम मावी को डेब्यू कैप देते कप्तान पंड्या।

शुभमन गिल को डेब्यू कैप देते उपकप्तान सूर्यकुमार यादव।

शुभमन गिल को डेब्यू कैप देते उपकप्तान सूर्यकुमार यादव।

गिल-मावी को डेब्यू कैप

पहले टी-20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू का मौका दिया गया है। गिल को उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और मावी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दी।

वहीं, अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।


साल के पहले टी-20 मैच में गिल-मावी ने पदार्पण किया।

साल के पहले टी-20 मैच में गिल-मावी ने पदार्पण किया।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।


श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।सीनियर्स के बिना उतरी है टीम


तीन मुकाबलों की सीरीज में टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स के बिना उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी। शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।


हार्दिक की कप्तानी में 5 मैच खेले, एक भी नहीं हारे

हार्दिक पंड्या ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम उन्हीं की कप्तानी में उतरी। पंड्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टी-20 मैच खेले। इनमें से 4 में जीत मिली और एक मैच टाई रहा। इस सीरीज के बाद तीन वनडे की सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा कप्तान होंगे।



श्रीलंका के खिलाफ रोहित टॉप स्कोरर

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वे यह मैच नहीं खेल रहे हैं। 19 मैचों में 144.21 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 411 रन हैं। श्रीलंका के विरुद्ध रोहित ने 35 बॉल में शतक भी जड़ा था।



लंका के सबसे ज्यादा विकेट चहल ने लिए गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। चहल ने 10 मैचों में 8.23 के इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 14 लेकर उनके पीछे हैं। जबकि कुलदीप यादव ने 12 विकेट लिए हैं।



कप्तान शनाका भारत के खिलाफ टॉप स्कोरर

भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर में कप्तान दसुन शनाका टॉप पर हैं। 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 128.03 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं।



शनाका ने लिए 12 विकेट

शनाका ने भारत के खिलाफ 12 विकेट भी लिए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट में दुष्मंता चामीरा टॉप पर हैं। 15 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर वनिंदु हसरंगा ने 10 विकेट लिए हैं।


देखें दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी।


श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान) कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, अशेन बंडारा, सदीरा समरविक्रमा, नुवान थुषारा और दुनिथ वेलाल्गे।


खबरें और भी हैं...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Ser Markets 📊 Eprotn mahiti

 Agar kisko bhi ser Market shikhna he to is blogg pe ye rhi jankari          • Ser Market 1 📈 business he 🪧       • Ser Market 📊koy gambl...